विरोध प्रदर्शन:भाजपा नेता को घेरने जीरकपुर तहसील ऑफिस पहुंचे किसान

जीरकपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जीरकपुर सब-तहसील में बुधवार को किसानाें का जमावड़ा लग गया। यहां वे भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल को घेरने पहुंचे थे। किसानों को भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल के सब-तहसील ऑफिस में आने की सूचना मिली। हरजीत ग्रेवाल एक जमीन की जीपीए अपने बेटे के नाम करवाने के लिए जीरकपुर सब-तहसीलदार में आने वाले थे। ग्रेवाल को किसानों के जमावड़े का पता चला तो वह सब-तहसील नहीं आए। वह इस जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने बेटे प्रतीक ग्रेवाल के नाम करवाने वाले थे।

नायब-तहसीलदार पुनीत बंसल ने बताया कि उन्हें जीपीए करवाने संबंधी कागजात नहीं मिले हैं। किसी अन्य एरिया की जमीन संबंधी जीपीए करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसलिए हरजीत ग्रेवाल की पावर ऑफ अटॉर्नी यहां नहीं हो सकती।