सड़क दुर्घटना:ट्रैक्टर व बाइक भिड़ीं, पति की मौत, पत्नी व बेटी गंभीर

लखनपुर6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

ग्राम गुमगरा-जमदेई मुख्य मार्ग पर बीती रात ट्रैक्टर और बाइक की भिड़त में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी और 4 साल की बच्ची को गंभीर हालत में अंबिकापुर से रायपुर रेफर किया गया है। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोरता का मनोज साहू पिता राम प्रसाद साहू अपनी पत्नी रीता साहू, बेटे आर्यन और बेटी तृषा के साथ बाइक से ग्राम कुर्ता से विश्रामपुर शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। जमदई में सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मनोज साहू की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं युवक की पत्नी रीता और 4 वर्षीय त्रिशा की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

खबरें और भी हैं...