पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने 9 लाख रुपए निकालने के बाद काम शुरू कराया, लेकिन कुछ दिन बाद काम बंद भी कर दिया। 8 महीने तक निर्माण बंद होने पर राशि के गबन की आशंका होने पर ग्रामीण लगातार निर्माण पूरा करने का दबाव जनप्रतिनिधियों पर बना रहे।
मामले को दैनिक भास्कर में प्रकाशित किया गया। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। वहीं सीसी सड़क और स्कूल में टॉयलेट रिपेयरिंग कराने की मांग ग्रामीणों ने की है। बता दें कि ग्राम पंचायत कटोरा में इंटर लॉकिंग पथवे निर्माण, सीसी सड़क समेत प्राथमिक स्कूल में टॉयलेट रिपेयरिंग के नाम पर करीब 9 लाख रुपए पंचायत प्रतिनिधियों ने निकाले थे। इसके बाद दिखावे के लिए कार्य शुरू कर अधूरा छाेड़ दिया। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से की। इसके बाद भी पंचायत प्रतिनिधियों की ढुलमुल रवैये से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
समाचार प्रकाशित होने के बाद मामले को अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। जिसके बाद सीसी सड़क व टॉयलेट रिपेयरिंग का काम शुरू हुआ। 300 मीटर का इंटर लॉकिंग पथवे निर्माण कार्य पूरा करा हो गया है। जिससे गांव में आवागमन में ग्रामीणों को सहुलियत मिल गई। वहीं अभी भी सीसी सड़क समेत प्राथमिक शाला के टॉयलेट रिपेयरिंग का काम पूरा होने का इंतजार ग्रामीण कर रहे है।
सड़क निर्माण कार्य अधूरा
देव स्थल महांदे व पुलिया के बीच से निकली कच्ची सड़क में सरगुजा विकास प्राधिकरण से स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण कार्य के नाम पर 3 लाख 20 हजार रुपए, शासकीय प्राथमिक शाला में शौचालय निर्माण के नाम पर 40 हजार रुपए पंचायत द्वारा निकाला गया। लेकिन अभी यहां निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है।
भुगतान होने के बाद भी कार्य में लेटलतीफी
ग्राम पंचायत कटोरा में 8 लाख 98 हजार की लागत से इन्टर लाकिंग पथवे निर्माण कार्य 8 जनवरी 2022 को शुरू हुआ। एक सप्ताह काम चलने के बाद बंद कर दिया गया। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत कटोरा द्वारा इस बीच 2 लाख 80 हजार रुपए निर्माण सामग्री खरीदी के नाम पर भुगतान भी कर दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.