स्व. अंजनी कुमार की स्मृति में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। बुधवार को स्पर्धा का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसईसीएल महाप्रबंधक बैकुंठपुर बीएन झा रहे। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आरआर लकड़ा रहे। सहक्षेत्र प्रबंधक कटकोना आरके मंडल ने अध्यक्षता की। फाइनल मैच डबरीपारा और कटकोना के बीच खेला गया। जिसमें कटकोना टीम विजेता बनी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए डबरीपारा ने 12 ओवर में 102 रन बनाए। कटकोना की टीम ने 103 रन के साथ जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास को दिया गया, जिसने 3 विकेट लिए। तरह मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राकेश चक्रधारी को मिला। बता दें कि उन्होंने प्रतियोगिता में 112 रन बनाए।
बेस्ट फील्डर संदीप व बेस्ट बॉलर पिंकेश बने। कार्यक्रम में एसके पांडेय, डॉ. एके बिराजी, एके सोनकपुरिया, इन्द्रदेव चौहान, महेश यादव, शिव दुबे, लक्ष्मी प्रसाद, कमलेश्वर सिंह बघेल व सुनीता कुर्रे, शिव शंकर सिंह, बिरंची सिंह, केके शर्मा, श्रम संगठन क्षेत्रीय वेलफेयर सदस्य, सुरक्षा समिति सदस्य, जेसीसी वेलफेयर सदस्य आदि ने सहयोग किया। स्वागत भाषण योगेंद्र मिश्रा व आभार अजय सिंह ने किया।
विजेता टीम को 25 हजार रुपए और ट्रॉफी मिला कार्यक्रम में इंपायर की भूमिका सनी सिंह व अजय टेलर ने निभाई। कॉमेंट्री अजय सेन, मुरारी स्कोरर, धर्मेन्द्र व सूरज केवट ने किया। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी धनंजय सिंह व उनकी टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखी। अतिथियों ने विजेता टीम को 25 हजार रुपए और ट्रॉफी इनाम में दिए। वही उप विजेता टीम को 12 हजार 500 रुपए और ट्रॉफी दिया गया।
स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
पदाधिकारियों ने बताया कि कटकोना क्रिकेट क्लब टीम के कप्तान राकेश चक्रधारी के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने डबरीपारा टीम के विरूद्ध जीत हासिल की। संचालन शिक्षक मुकेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज कोरिया जिला अध्यक्ष बृज नारायण मिश्र, ध्रुवनाथ तिवारी, मनोज पांडेय, अभिषेक द्विवेदी, करुणा, राघवेंद्र तिवारी शामिल रहे। कार्यक्रम में शासकीय स्कूल कटकोना, खजूरा हिल स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.