पुलिस ने की कार्रवाई:शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

कुसमी8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कुसमी क्षेत्र के एक नाबालिग को उसी गांव के युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता एसडीओपी के पास शिकायत लेकर आई, जिस पर एसडीओपी ने कुसमी थाना प्रभारी को तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया। इस पर थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा ने नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर बलात्कार, पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी आजाद प्रसाद पिता विक्रम राम 23 वर्ष ग्राम सिविलदाग को गिरफ्तार करने लिए सोमवार को पहुंचे, जहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता से मार्च 2022 से जून तक शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन कई बार दुष्कर्म किया। इस घटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।