डाक घर में पीछे के दरवाजे की सिटकनी तोड़कर यूपीएस समेत 6 बैटरी चुराकर चोर भाग गए। डाक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
वेस्ट झगराखांड में संचालित डाक घर में ताला बंद कर अधिकारी व कर्मचारियों के घर जाने के बाद 23 और 24 जनवरी की दरम्यानी रात पीछे के दरवाजे की सिटकनी तोड़ चोर अंदर दाखिल हुए और एक यूपीएस 2-केवी समेत 6 बैटरी चुराकर भाग गए। डाक अधिकारी बीआर फुलेकर की रिपोर्ट पर चोरों के खिलाफ झगराखांड थाना में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.