कोरोना की वजह से दो साल बाद हो रही राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन उस जोश व उत्साह के साथ नहीं हो पाया, जिसके लिए इसकी पहचान है। इसके लिए एक दिन पहले मल्टीपरपज स्कूल मैदान में तैयारी की गई थी, लेकिन मंगलवार को भोर में शहर सहित आसपास के इलाके में 18 मिमी बारिश हो गई और मैदान पानी से भर गया। हालांकि कार्यक्रम दोपहर में शुरू होना था, लेकिन इससे पहले मैदान की नमी आयोजन कार्यकर्ताओं ने दूर करने गंभीर प्रयास नहीं किया।
मैदान में भरा पानी तो जैसे-तैसे कम हुआ, लेकिन नमी बनी रही। इस बीच उद्घाटन से कुछ समय पहले मंच तक अतिथियों के पहुंचने अधिकारियों ने स्टोन डस्ट मंगवा डाल दिया, लेकिन मैदान को ऐसे ही छोड़ दिया। ऐसे में ध्वजा रोहण के बाद खिलाड़ियों को कीचड़ में मार्च पास्ट करना पड़ा और यह पूरी तरह से बिखरा हुआ नजर आया। खिलाड़ी किसी तरह मार्च पास्ट कर मंच के सामने इकट्ठा हो पाए। खिलाड़ियों को डर सता रहा था कि कहीं वह फिसल न जाएं।
बहरहाल स्पर्धा अब शुरू हो गई। 4 दिन तक चलनी वाली इस स्पर्धा में प्रदेश के 800 से अधिक खिलाड़ी 6 खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे। इससे पहले डीईओ डॉ. संजय गुहे ने आयोजन के बारे में अतिथियों व खेलप्रेमियों को जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, पार्षद दीपक मिश्रा, रूबी गजाला, संध्या रवानी, फौजिया नाज, अजय बंसल, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण हेमंत उपाध्याय उपस्थित थे।
बारिश व उद्घाटन समारोह के बीच 6 घंटे का था समय
शहर में भोर में करीब 4 से 5 बजे के बीच बारिश हुई। सुबह होते तक मौसम साफ हो गया था। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान शहर में 18.4 मिमी पानी गिरा। इधर खेल प्रतियोगिता मल्टीपरपज मैदान में 11 बजे शुरू होनी थी, जो साढ़े 12 बजे हुई। देखा जाए तो बारिश बंद होने और प्रतियोगिता शुरू होने के बीच 6 घंटे का समय था।
पांच जोन के 800 खिलाड़ी ले रहे भाग
प्रतियोगिता में सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर, दुर्ग, रायपुर जोन के 800 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें बुडबाॅल 19 वर्ष, बास्केटबाॅल 14 वर्ष सुपर सेवर क्रिकेट, मिनी गोल्फ 19 वर्ष, तैराकी 14, 17 व 19 वर्ष में बालक व बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। इसी प्रकार वाटर पोलो 19 वर्ष वर्ग में बालक वर्ग की टीम भाग ले रही है।
खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर संवारें भविष्य जिले का नाम भी करें रोशन: डॉ. प्रीतम
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा के मुख्य अतिथि सीजीएमएससी के अध्यक्ष डाॅ. प्रीतम राम थे। डाॅ. प्रीतम राम ने कहा कि खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवारे और क्षेत्र व जिले के नाम रोशन करें। खेल अपने में कई आयामों को समेटे हुए हैं। इससे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य होने के साथ ही सामाजिक सांस्कृतिक चेतना भी जागृत करता है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मेयर डाॅ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल मौजूद थे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित व ध्वजारोपण कर प्रतियोगिता के शुभारंभ होने की घोषणा की। वुडबाॅल के राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश सिंह ने खिलाड़ियों को अनुशासन व नियमबद्धता की शपथ दिलाई गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.