पुलिस की कार्रवाई:49 हजार की लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बैकुंठपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अटल आवास योजना के तहत मकान बनवा रहे ग्रामीण ने मजदूरी भुगतान के लिए 49 हजार रुपए सेंट्रल बैंक से निकालकर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक में सवार दो युवक रास्ते में रोक कर झोला में रखे रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। घटना के संबंध में 60 वर्षीय प्रार्थी रामसाय राजवाड़े ने बताया 10 अक्टूबर को सिटी कोतवाली में केस दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि वह आरोपियों को चेहरे से पहचानता है।

पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू की और सीसीटीवी फुटेज दिखाकर आरोपियों की पहचान प्रार्थी से कराई गई। संदेह के आधार पर मुस्ताख खान (37), मझगवां निवासी दिनेश यादव (34) को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने लूट की बात स्वीकार की।