दुर्घटना:ट्रैक्टर की टक्कर से ग्रामीण की मौत, ड्राइवर पर केस

बैकुंठपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ट्रैक्टर की टक्कर से मौत के मामले में चरचा पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जेठूराम पिता जोहन राम उम्र 54 वर्ष 1 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 से 4 बजे बेटी दामाद के घर से अपने लड़के के साथ पैदल घर जा रहे थे, कि फुलपुर स्थित गोठान के पास लापरवाहीपूर्वक ट्रेक्टर चलाते हुए श्याम लाल आया और ठोकर मार दिया।

गंभीर चोट लगने की वजह से मृतक को एसईसीएल रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच करने पर ट्रैक्टर से चोट लगने पर मृत्यु का कारण पाया गया। इसके बाद फुलपुर निवासी आरोपी चालक श्यामलाल निवासी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...