स्थानीय डीएवी विद्यालय के बच्चों ने कबीरधाम में आयोजित प्रतियोगिता के अधिकतम खेलों में गोल्ड मेडल हासिल किया। क्लस्टर लेबल के खेल स्पर्धा में फुटबाॅल बालक की टीम ने गोल्ड जीता। इसमें खिलाड़ी अश्विन, लेखराज, रत्नाकर, शेख फईम, मनोज दीपेश, समीर, अल्ताफ, साहिल, नमन व यशराज शामिल थे। बैडमिंटन बालिका की टीम में शामिल खिलाड़ी सुहानी सोनी व अदिति खरे ने ने भी गोल्ड मेडल जीता। जुड़ो के खिलाड़ी प्रियांशु इनवाते व रागिनी गुप्ता गोल्ड जीतने में कामयाब रही। बालीबॉल में बालकों ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया।
इसमें खिलाड़ी धनंजय, तुषार, प्रियांशु, शुभम, राजदीप, रिजवान थे। विद्यालय के ताइक्वांडो खिलाड़ी दिव्यकृष्ण शर्मा ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के दम पर अगले पड़ाव जोनल लेवल में प्रवेश किया। प्रतियाेगिता में शामिल खिलाड़ियों ने अपने सर्वोत्तम खेल का परिचय देते हुए बालीबॉल बालिका की टीम सिल्वर मेडल की हकदार बनी। इसमें खिलाड़ी ओजल, कुनिका, भाविका, शारदा, अंजली, लावन्या, रूपिका, पूर्वा थीं।
वहीं शतरंज में संयम जैन, ज्योतिरगमय नायर, कृतज्ञ, पूर्वांश व पूर्वेश ने भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्या अल्का शर्मा ने शुभकामना दी। अब जोनल लेबल का खेल प्रतियोगिता 7 से 8 नवंबर को हुडको भिलाई में आयोजित होना है। विद्यालय की खेल शिक्षिका पूर्णिमा दुबे के मार्गदर्शन एवं शिक्षक प्रशांत साहू, एल कश्यप, कविता एस. कुमार, जामेन्द्र साहू के निर्देशन में बच्चों ने इस खेल मुकाम को हासिल किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.