बोईरडीह जलाशय में मिली थी लाश:एक महीने के बाद भी पुलिस नहीं सुलझा सकी हरसिमरन तुली की मौत की गुत्थी

दल्ली राजहरा8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मृतक हरसिमरन - Dainik Bhaskar
मृतक हरसिमरन

शहर के वार्ड 12 नामदेव काॅलोनी चिखलाकसा निवासी हरसिमरन तुली की मौत की गुत्थी घटना के लगभग 35 दिन बाद भी पुलिस नहीं सुलझा पाई है। मृतक के परिजन इस घटना में संलिप्त लोगों का पर्दापाश करने व उन्हें सजा दिलाने मुख्यमंत्री के शहर आगमन पर गुरुनानक कमेटी के पदाधिकारियों के साथ गुहार लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव को जांच के आदेश दिए थे। एसपी ने एएसपी के नेतृत्व में 6 लोगों की जांच कमेटी गठित की। लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ पाई है।

4 सितंबर को दल्लीराजहरा से लगभग 12 किमी दूर महामया मार्ग पर स्थित बोईरडीह जलाशय में हरसिमरन (कबीर तुली) की लाश मिली थी। चेहरे व शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे। उनकी शर्ट का बटन टूटा था। डाॅक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में पानी में डूबने से दम घटने से मौत होने का उल्लेख किया गया है।

परिजनों का कहना है कि कबीर तुली की मौत पानी मे डूबने से नहीं हुई है। जब तैरना आता है तो पानी मे डूबने से कैसे मौत हो सकती है। मृतक के माता-पिता जिला प्रशासन के समक्ष लगातार गुहार लगा रहे हैं। मृतक के परिजन व राजहरा परिवहन संघ के पदाधिकारियों ने राजहरा थाना प्रभारी वीणा यादव से मिलकर इस संबंध में चर्चा भी की थी।

बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे: एएसपी राठौर
एएसपी हरीश राठौर ने कहा कि जांच कमेटी में सीएसपी राजहरा, थाना प्रभारी राजहरा व अन्य अधिकारी हैं। जांच चल रही है। सीडीआर निकाल लिया गया है। मृतक की जिन लोगों से मोबाइल पर बात हुई थी उसका बयान लिया गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद मामला और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगा। रिपोर्ट का इंतजार है।