भारतीय जनता पार्टी मंडल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने दल्लीराजहरा भाजपा संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य को लेकर अटल योग सदन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिला से वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ बालोद जिला के प्रभारी केदारनाथ गुप्ता जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार डौंडीलोहारा के विधानसभा के प्रभारी प्रदीप गांधी एवं मंडल के प्रभारी नरेश यदु द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार किया। केदारनाथ गुप्ता ने वर्तमान में भ्रष्टाचारी सरकार को कोसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को झूठे वादे से लुभाकर ठगने वाली सरकार बताया। छत्तीसगढ़िया के नाम पर आदिवासियों एवं गरीब जनता का शोषण कर रही हैं। पक्का मकान के लिए उन्हें मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास को बंद कर दिया है। किसानों को मुफ्त बिजली के नाम पर ठगा जा रहा हैं। आम जनता को प्रति यूनिट 2 रुपए से बढ़ाकर 4 रुपए कर दिया गया। और कहने लगे कि बिजली बिल हाफ कर लोगों को गुमराह कर रही है।
बालोद जिला के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा की दल्लीराजहरा मंडल के उर्जावान कार्यकर्ताओं ने हमें पिछले कई में चुनाव बढ़त दिलाई हैं हमें उम्मीद हैं कि दल्लीराजहरा मंडल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी द्वारा भी बढ़त को और भी जीत के रूप प्रमाणित करने में सफल रहें। डौंडीलोहारा विधानसभा के प्रभारी पूर्व सांसद राजनांदगांव प्रदीप गांधी ने शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ताओं को अपने बूथों में बैठक लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं आमजनता से जुड़ने का प्रयास कर नवयुवकों को मतदाता बनाने के लिए कार्य करने प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र श्रीवास के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर गोविंद वाधवानी, अनीता कुमेटी, रिंकू शर्मा, कमलेश सोनी, प्रेम साहू, रुपेश सिन्हा, भीखी मासिया, सोमेश सोरी, सुरेश जायसवाल, राजू कुकरेजा, राजेश दसोड़े, महेंद्र पिपरे, भूपेंद्र श्रीवास, संजीव सिह, रमेश गुज्जर, जनार्दन सिगरोल, सुमित जैन, हरीश बाघ, रमेश जैन, मंजीत कौर, डाली सिंग, आदि मौजूद रहे।
रोशन दासानी ने भाजपा प्रवेश किया: भाजपा व नरेद्र मोदी से प्रभावित होकर दल्लीराजहरा के रोशन दासानी ने भाजपा प्रवेश किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह, डॉ. देवेन्द्र महाला, होरी लाल रावटे, शीतल नायक, जितेंद्र साहू, विक्रम धुर्वे, कासिम कुरैशी, शरद ठाकुर, लोकेश श्रीवास्तव, गीता मरकाम, नीलावती साहू, हितेश मेश्राम, सोनू ठगेल , महेद्र सिंह, सुजीत झा, रानू ठाकुर, निलेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र बेहरा,मोहमद इमरान, उमेश विश्वकर्मा, चंद्रकांत चोपड़े, दमन दीप सिग, श्रीजीत, मनन गुप्ता, राकेश देवागन, मेवा पटेल, रामेश्वर साहू, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण उइके, न.पं.उपाध्यक्ष रुपेश नायक, अब्दुल इब्राहीम, दारा भौसार्य,पार्षद गण सौह्द्र ठाकुर, राजेश काम्बले, प्रमिला पारकर, ममता नेताम, ताम्रध्वज सुधाकर, विजयभान, जसवंता नायक, संजीव मानकर, अंकित जायसवाल, जीवन साहू, संदीप रामटेके, विक्रम सोना समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उप स्थित थे।
कमीशनखोरी में लिप्त हैं सत्ता में बैठे लोग: केदारनाथ
केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि शराबबंदी व कर्ज माफी जैसे वादों को वर्तमान कांग्रेस सरकार भूल चुकी हैं। केवल लूटखसोट एवं भ्रष्टाचार में इनके कार्यकर्ता लिप्त हो चुके हैं। लगातार माताओं बहनों के साथ शोषण, दुष्कर्म की घटनाओं के साथ लूटपाट, हत्या, अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विकास की रफ्तार शून्य हो चुकी हैं छत्तीसगढ़ महतारी को इस कांग्रेस सरकार ने कर्ज में डूबा दिया हैं। सत्ता में बैठे लोग केवल कमीशनखोरी में लिप्त हैं। भाजपा अपने घोषणा पत्र में किये गये वादे को पूरा किया। चाहे वह कश्मीर से धरा 370 हटाने का हो या राम मंदिर निर्माण का मोदी जी द्वारा भारतीय वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर कोरोना वैक्सीन का निर्माण करा निशुल्क टीकाकरण कराया। यह मोदी की इच्छा शक्ति को प्रदर्शित करता हैं।
आपसी गुटबाजी को त्याग कर एकजुट होना है: राकेश
मंडल प्रभारी नरेश यदु ने कार्यकर्ताओं से अपने अनुभव को साझा करते हुए श्रेष्ठ कार्यकर्ता बनाने का उल्लेख किया। स्वागत भाषण में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी के प्रति समर्पित एवं आपसी गुटबाजी को त्यागकर एकजुट मजबूत करने के लिए कार्य करने का आग्रह किया। आने वाले विधानसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय दिलाना है। वर्तमान कांग्रेस सरकार के द्वारा आम नागरिकों का शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद होकर कार्य करने का आग्रह किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.