मांग:आरक्षण में कटौती से नाराज समाज आज सौंपेगा ज्ञापन

बालोद3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आरक्षण में कटौती से नाराज सतनामी समाज के लोग 8 दिसंबर को कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। अजा वर्ग को आरक्षण 16 प्रतिशत रखने की मांग करेंगे। आरक्षण मुद्दे पर नाराज सतनामी समाज के लोगों ने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व अजा वर्ग व सतनामी समाज से रहा है। सतनामी समाज ने गांधीवादी विचारों पर चलकर कांग्रेस का साथ दिया व सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

लेकिन आज कांग्रेस सरकार ने न्यायालय के आदेश का अवमानना कर अजा वर्ग की आरक्षण कटौती कर दी है। सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष संजय बारले ने बताया कि भूपेश बघेल के गलत रवैये से नाराज समाज के लोग 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे झलमला चौंक पर इकट्ठे होकर राज्यपाल व चीफ जस्टिस के नाम से ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे।

खबरें और भी हैं...