10 साल पुरानी मांग:एक माह में होगा पीपरछेड़ी-लिमोरा-मुजगहन तक 6 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण कार्य

बालोद7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • 15 गांव के लोगों को राहत मिलेगी, 95% ग्रामीण इसी सड़क से आना-जाना करते हैं

ग्राम पीपरछेड़ी-लिमोरा से मुजगहन तक लगभग 6 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण एक माह के अंदर पूरा होगा। वर्तमान में पीएमजीएसवाई की निगरानी में डामर बिछाने का काम जारी है। काम पूरा होने के बाद 15 गांव के लोगों को राहत मिलेगी। इस सड़क से मुजगहन, सोरर, पीपरछेड़ी, लिमोरा के ग्रामीण रोजाना आना-जाना करते हैं। इसके अलावा बालोद, गुरूर व गुंडरदेही ब्लॉक के लोग भी काम के सिलसिले में गंतव्य स्थान जाने के लिए इसी मार्ग का सहारा लेते हैं।

लिमोरा-मुजगहन मुख्य मार्ग से लिमोरा के 95 प्रतिशत ग्रामीण आना-जाना करते हैं। जिन्हें राहत मिलेगी। शुक्रवार को लिमोरा सड़क में डामरीकरण के बाद समतलीकरण कार्य सुबह से दोपहर तक चलता रहा। ग्राम पंचायत के सरपंच का दावा है कि 15 दिन में ही डामर बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद सड़क के दोनों किनारे मुरुम डाला जाएगा। सड़क के 3 मीटर दायरे में डामर बिछाई जा रही है। 2020-21 में सड़क को संवारने सहमति मिली। पीएमजीएसवाई की निगरानी में काम शुरू हुआ। जो अब तक चल रहा है। लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से काम पूरा होने का अनुमान है।