बीएसपी के ओपन एयर थियेटर में आयोजित 47 वीं जूनियर, सीनियर एंड मास्टर महिला एवं पुरुष नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के चौथे दिन शनिवार को खिलाड़ियों ने अपने-अपने कैटेगिरी में कई मेडल जीते। 74 किलोग्राम वर्ग समूह में विदर्भ के साहिल शरद बोहरा ने कुल 570 किलो वजन उठाकर गोल्ड, यूपी के अदेश चौहान 525 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर ओडिशा के देवाशीष डे ने 517.5 किलो वजन उठाकर ब्राॅज मेडल हासिल किया। 83 किलोग्राम वर्ग समूह में यूपी के खिलाड़ी सौरभ कुमार 525 किलोग्राम, यूपी के अतुल कुमार 567.5 किलोग्राम ओडिशा के सुदीप कुमार ने 552.5 किलोग्राम वजन उठाकर क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्राज पदक हासिल किए। इसी तरह मास्टर वर्ग प्रथम के 59 किलोग्राम समूह में ओड॑॑सा के नेपाल बाघ ने 350 किलोग्राम, मास्टर द्वितीय वर्ग में महाराष्ट्र के महेश कुमार राठौड़ 315 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड व उत्तम जाधव 210 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किए। 66 किलोग्राम मास्टर वर्ग वन में हरियाणा के लालसिंह 440 किलोग्राम, महाराष्ट्र के जयेश बर्मन 425 किलोग्राम एवम ओडिशा के निरुता ने 380 किलोग्राम वजन उठाकर क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्राॅज मेडल जीते। मास्टर थ्री के 66 किग्रा में छत्तीसगढ़ के लोचन सोनी 155 किग्रा भार उठाकर गोल्ड व 66 किलोग्राम मास्टर टू वर्ग में गुजरात के सुभाष भार्गव 367.5 वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। 59 किग्रा वर्ग में तमिलनाडु के एम करवेंदन 487.5 किग्रा, महाराष्ट्र के राहुल 482.5 किलोग्राम व ओडिशा के अनिल बाघ ने 460 किग्रा वजन उठाकर क्रमशः गोल्ड,सिल्वर व ब्राज मैडल हासिल किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.