शहीद अस्पताल में नर्सिंग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ का गुलाल लगाकर व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अस्पताल प्रभारी डॉक्टर शैलाब जाना ने नर्सिंग दिवस के महत्व बताते हुए कहा कि अस्पताल में जितना महत्व डॉक्टरों का है, उससे भी कहीं ज्यादा महत्व नर्सों का होता है।
क्योंकि नर्स डॉक्टर और रोगियों के बीच एक कड़ी होती है। नर्स रात को जाग कर बीमार व्यक्ति की देखभाल करती है। उनकी समस्याएं भी डॉक्टर को बताती है। जिसमें डॉक्टर को इलाज करने में आसान होता है। मरीज को ठीक होने में दवाई की मदद तो होती है। इस दौरान डॉक्टर उदित, डॉक्टर पांडुरंग, कुलेश्वरी, अल्पना जाना, रेखादेवी, कांति साहू, तोरण, हेमलता देशमुख, कंचन कौशिक, सरला मेश्राम, बिन्नी, उमा, कमलेश्वरी, कल्यारे मोना, शिवबति साहू, रानू, नेहा, अंजलि, संगीता, बी पार्वती आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.