दीपावली के त्योहार को देखते हुए बालोद जिले में भी बाजार सजने लगे हैं। जिसके कारण यहां भारी जाम लग रहा है। मार्केट में पैर रखने की भी जगह नहीं है। वहीं दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कारण लोगों को चलने तक में परेशानी हो रही है। इस वजह से पुलिस-प्रशासन ने बालोद में 6 जगहों पर अस्थायी रूप से पार्किंग बनाने का फैसला लिया है।
प्रशासन ने अनाधिकृत रूप से बाहर सामान निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बालोद शहर के व्यस्त मार्ग जैसे घड़ी चौक से सदर बाजार, बुधवारी बाजार और मधु चौक पर मालवाहक वाहनों के प्रवेश का समय प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक निषेध किया गया है, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे। वहीं त्योहार को देखते हुए पुलिस वाहनों की चेकिंग भी कर रही है।
इन 6 जगहों पर बनाई जा रही अस्थायी पार्किंग
बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर और यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि शहर के 6 स्थानों सी मार्ट, सरदार पटेल मैदान, न्यायालय परिसर के सामने, महावीर स्कूल, बाल मंदिर स्कूल, कन्या शाला स्कूल में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग के रूप में चिन्हांकित किया गया है। यहां वाहन पार्क कर लोग बाजार जाकर खरीदारी कर सकते हैं।
लोडिंग-अनलोडिंग का समय भी तय
रात्रि 10.00 बजे के बाद और प्रातः 09.00 बजे के पहले तक सदर बाजार क्षेत्र में मालवाहक वाहनों से सामान की लोडिंग-अनलोडिंग करने का आदेश पुलिस-प्रशासन ने जारी किया है। बालोद शहर के सदर बाजार में काफी भीड़ रहती है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस-प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे से संबंधित गाइडलाइन भी जारी किया है।
इधर 24 अक्टूबर को दीपावली के त्योहार को देखते हुए सरदार पटेल मैदान में पटाखा दुकानें लगाई जा रही हैं। बालोद शहर में 50 से अधिक जगहों पर पटाखा दुकान लगेगी। नगरीय निकाय बालोद, दल्लीराजहरा, गुरुर, अर्जुन्दा, गुंडरदेही, डौंडी, डौंडीलोहारा में पटाखा दुकानें लगेंगी। इसके लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की है। बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वालों पर कार्रवाई होगी। वहीं विक्रेताओं को पानी, रेत और फायर फाइटर का इंतजाम अपने स्तर पर करना पड़ेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.