सूची मंगवाई:सनशाइन चिटफंड कंपनी की जमीन होगी नीलाम, एक करोड़ मिलने का अनुमान

बालाेद6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • जिले में इस कंपनी के खिलाफ किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ

जिले के गुरूर ब्लॉक के ग्राम बालोदगहन में सनसाईन लिमिटेड चिटफंड कंपनी की 0.62 हेक्टेयर जमीन की नीलामी एक करोड़ 40 लाख रुपए में हो चुकी है। जिसके बाद अब धमतरी व दुर्ग के जामगांव में मिली जमीन की नीलामी करने की तैयारी चल रही है। हालांकि कब तक नीलामी की कार्यवाही पूरी हो पाएगी, यह जानकारी गोपनीय रखी गई है। जिला प्रशासन व पुलिस‎ विभाग के अफसरों को अनुमान है कि धमतरी की जमीन‎ नीलाम करने के बाद करीब एक करोड़‎ रुपए मिलेगी।

नीलामी‎ से पैसा मिलने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों से‎ भी निवेशकों की सूची मंगवाई‎ जाएगी। इसके बाद निवेशकों को पैसा‎ लौटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।‎ पुलिस विभाग के मुताबिक‎ चिटफंड कंपनी सनसाइन के खिलाफ‎ वर्ष 2017 में दुर्ग जिले के उतई थाने में धारा 10 के तहत केस दर्ज किया गया‎ था। जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के चार‎ संचालक को गिरफ्तार किया था। जिले में इस कंपनी के खिलाफ किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है।