छेड़छाड़:जिस छात्र पर आरोप उनसे बयान लेकर रिपोर्ट सौंपेगी समिति

​​​​​​​बालोद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के लीड शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी कॉलेज में छात्राओं से अभद्र व्यवहार, छेडछाड़ मामले में बयान लेने की कार्यवाही जारी है। अनुशासन एवं शिकायत निवारण समिति व पुलिस ने एक छात्र को छोड़ बाकी से बयान लेने की कार्यवाही कर ली है। छात्राओं ने तीन छात्र पर आरोप लगाया है। जिसमें दो ने बयान दिया है। वहीं एक किसी कारणवश समिति के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाए है।

बयान लेने की कार्यवाही अधूरी है इसलिए रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाया है। समिति के संयोजक वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जेके खलखो ने बताया कि बयान लेने के बाद प्राचार्य को रिपोर्ट सौंपेंगे। सिर्फ एक से बयान लेना बाकी है। बाकी से ले चुके है। रिपोर्ट के बाद आगे क्या होगा, इस संबंध में प्राचार्य निर्णय लेंगे। शनिवार को बयान लेने पुलिस टीम भी कॉलेज आई थी। गौरतलब है कि छात्राओं ने तीन छात्र पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं...