प्रसव का पैसा दिलाने का दिया झांसा:युवक ने सिर्फ 2 बार लिंक खोला, 48 हजार की ठगी

बालोद8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खुद काे डॉक्टर बता प्रसव का पैसा दिलाने का झांसा देकर और लिंक भेजकर अज्ञात आरोपी ने शहर के वार्ड 20 भाठापारा रोशन नगर पाररास निवासी देवेन्द्र कुमार साहू से 48 हजार 24 रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में मोबाइल सिम नंबर 7645852006, 9354235677 के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बालोद थाने में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

देवेन्द्र ने बताया कि 8 अक्टूबर को दोपहर 1.10 बजे मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा मैं डॉक्टर अविनाश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालोद से बोल रहा हूं, आपके खाते में डिलीवरी का पैसा आ गया है। आप लोग खाते से पैसा क्यों नहीं निकाल रहे हैं, पेंडिंग बता रहा है। खाते से पैसा निकालने का आज अंतिम दिन है। इसके बाद पैसा नहीं निकलेगा। यह कहकर फोन-पे या गूगल-पे चलाने की जानकारी ली। मैंने बताया कि फोन-पे चलाता हूं। जिसके बाद पैसा डालने प्रोसेस कर फोन-पे नंबर में लिंक भेजा और ओपन करने के लिए कहा। जैसे ही लिंक को ओपन किया बैंक अकाउंट से 32 हजार 12 रुपए डेबिट होने का मैसेज आया।

इसके बाद दोबारा कॉल कर बोला कि आपके खाते में पैसा डाल दिया हूं चेक कर लो तब मैं फोन-पे में चेक कर बोला कि पैसा नहीं आया है। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने दोबारा पैसा डाल रहा हूं कहकर लिंक भेजा। लिंक को ओपन करने बाद 16012 रुपए डेबिट होने का मैसेज आया। इस तरह दो बार में कुल 48024 रुपए बैंक खाते से ट्रांसफर हो गया। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।