• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Balod
  • Youth Congress Burnt The Effigy Of Former CM, Displeasure Over Raman Singh's Rat Statement, Said If Such Statement Comes Again, Will Do Fierce Agitation

युवक कांग्रेस ने पूर्व CM का फूंका पुतला:रमन सिंह के चूहे वाले बयान पर नाराजगी; कहा- 'दोबारा ऐसा बयान आया, तो करेंगे उग्र आंदोलन'

बालोद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुतला दहन। - Dainik Bhaskar
पुतला दहन।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के चूहे वाले बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। बालोद जिले में भी कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता बयान के विरोध में उतर आए हैं। शुक्रवार शाम जिले के गुरूर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और रमन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

यूथ कांग्रेस के दिग्गज नेता सुमित राजपूत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अनर्गल बयानबाजी कर उनका अपमान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री को ये सब शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि रमन सिंह को ये बात हजम नहीं हो रही है कि भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़िया नेता के रूप में अव्वल दर्जे पर उभरे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में नई क्रांति ला दी है। युवक कांग्रेस बालोद के कार्यकर्ताओं ने रमन सिंह को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस तरह की बयानबाजी दोबारा की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

डॉ रमन सिंह का पुतला दहन करते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता।
डॉ रमन सिंह का पुतला दहन करते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता।

पुलिस के साथ झड़प

रमन सिंह के पुतला दहन के समय यहां पुलिस और युवक कांग्रेसियों के नेता-कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई। पुलिस पुतला दहन से कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश कर रही थी। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला दहन करने में सफल हो गए।

पुतला दहन और विरोध-प्रदर्शन में युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र मंडावी, जिला महासचिव कृष्णा बघेल, विधानसभा क्षेत्र महासचिव हिमांशु कुंभज, भूपेश हिरवानी, रिकेश कोरपे, जिला महासचिव तैयब अली, तारकेश सिन्हा, NSUI सचिव अभिषेक साहू, रविकान्त साहू, सागर गंजीर, अभिषेक देवांगन, कुलेश्वर यादव, राहुल यादव समेत पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ की नारेबाजी।
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ की नारेबाजी।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर में उपचुनाव के नामांकन के दौरान साधू और चूहे की कहानी सुनाई थी। इसके बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़िया किसान हूं। डॉ रमन सिंह को छत्तीसगढ़िया किसान बर्दाश्त नहीं हो रहा, इसीलिए वे मुझे कभी चूहा, कभी बिल्ली तो कभी कुत्ता बोल रहे हैं।

नामांकन के दौरान साधु और चूहे की सुनाई थी कहानी

डॉ रमन ने छत्तीसगढ़ी में एक साधु और चूहे का किस्सा सुनाया था। किस्सा ऐसा है कि - एक साधू से चूहे ने बार-बार वरदान मांगा, तो साधू ने उसे शेर बना दिया। शेर बनते ही चूहे ने साधू से कहा कि मुझे भूख लगी है, मैं तुमको ही खा जाउंगा। इस किस्से को आधार बनाकर रमन ने जनता से अपील की कि इसी तरह आप लोगों ने वोट देकर चूहे को शेर बना दिया है। अब फिर मौका है कि वोट का गंगाजल छिड़को और चूहे को फिर चूहा बना दो।