ठगी का मामला:नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख ठगे, 9 पर केस; आरोपियों में मजदूर कल्याण संघ अध्यक्ष शामिल

जगदलपुर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह पूरी कार्रवाई कोंडागांव के एक बेरोजगार युवक की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने की है। आरोप है कि मजदूर संघ के अध्यक्ष व अन्य लोगों ने मिलकर बेरोजगार युवकों से करीब 21 लाख रुपए की ठगी की है।

पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित कुमार साहू निवासी बडेडोंगर, जिला कोंडागांव ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह ग्रेजुएशन तक पढ़ाई कर चुका है और बेरोजगार है। उसने पुलिस को बताया कि मार्च 2022 में मुझे पता चला कि लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ अध्यक्ष नारायण बघेल द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाई जा रही है। तब मैं नारायण बघेल से मिलने उनके कार्यालय जगदलपुर में आया तब नारायण बघेल ने मुझे कम्प्यूटर आॅपरेटर पद के लिए 1,50,000/- देने की बात कही। तब मैंने नगद 1,50,000/- नारायण बघेल को दिए।

शादी का झांसा दे कर महिला से ठगे 13.28 लाख

रायगढ़|विवाह के लिए योग्य वर की तलाश में मैट्रिमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल अपलोड करना ठीक है, लेकिन प्रस्ताव देने वालों के बारे में जाने बगैर उनकी बातों पर यकीन करना भारी पड़ सकता है। शहर में स्वास्थ्य विभाग की महिला अफसर ने शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल डाली।

खुद को यूनाइटेड किंग्डम (लंदन) में आर्किटेक्ट बताकर कॉल करने वाले शख्स ने इंडिया आने का खर्च बताकर अफसर से तेरह लाख 28 हजार रुपए ठग लिए। जालसाज ने 9 से 15 फरवरी के बीच रुपए लिए। इसके बाद जब एक लाख 40 हजार रुपए और मांगे तो महिला अफसर को ठगे जाने का अहसास हुआ। आहत महिला ने मंगलवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। निजता का ध्यान रखते हुए हम ठगी का शिकार महिला का नाम नहीं लिख रहे हैं।