छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर की खराब सड़कों की मरम्मत करवाने भाजपा के कार्यकर्ता लामबंद हो गए हैं। बुधवार को भाजपा नगर मंडल और निगम के भाजपा पार्षदों ने PWD के EE एके सिंह को खराब सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी है कि, यदि विभाग मरम्मत काम नहीं करवाता है तो चक्काजाम किया जाएगा। इसके अलावा सड़कों का चौड़ीकरण करवाने की भी मांग की है।
भाजपाइयों का कहना है कि, शहर की सड़कें खराब हो चुकी हैं। बारिश के दौरान सड़कों में गड्ढे हुए, ऐसे में पिछले साल की तरह ही इस साल भी इन गड्ढों को भरने के लिए अमानक कार्य हुए हैं। विगत 4 सालों से शहर के लोक निर्माण विभाग की ज्यादातर सड़कों के ऊपर डामर कोड नहीं होने से सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। लगातार पैचवर्क से सड़क के गड्ढे भरने से डामर की सड़कें गिट्टी मुरूम की सड़क के समान हो गई हैं।
भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि, शहर की समस्त लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत ज्यादातर सड़कों में पिछले 4 सालों में रिन्यूअल कोड कार्य नहीं किया गया है। जिससे सड़क बहुत ही जर्जर हो चुकी है। शहर के इन समस्त डामर की सड़कों के ऊपर रिन्यूअल कोड डामर सड़क बनाने की आवश्यकता है। वर्तमान में इन सड़कों में पेच वर्क की वजह से इनका सरफेस खराब हो चुका है। जिससे साइकिल, बाइक चलाने के दौरान भी बैलेंस बिगड़ता है और दुर्घटनाएं होती हैं।
उन्होंने कहा कि, कोंडावल, तीतीतरगांव को जोड़ने वाली सड़क, धरमपुरा विवेकानंद आश्रम रोड होते हुए हम अकेडमी अटल आवास तक की सड़क को चौड़ीकरण करने की मांग रखी गई है। साथ ही अनुपमा टॉकीज चौक में विगत 8 महीने पूर्व प्रारंभ हुए कार्य जो विगत 5 माह से बंद पड़े हैं इसे तत्काल पूरा करने की बात मांग की गई है। EE एके सिंह ने कहा कि, शहर की लगभग 33 सड़क रिन्युअल के लिए प्रस्तावित है। अनुपमा चौक में भी अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा। कालीपुर तक रोड चौड़ीकरण पर कहा कि यह रोड PMGSY की है। मैं उनसे टीएल की बैठक में चर्चा करूंगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.