छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस ने शनिवार को 5 लाख की शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर दो लग्जरी गाड़ियों में मध्य प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे। जिसे बस्तर में खपाने की तैयारी थी। लेकिन, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद इन्हें पकड़ लिया। इनके पास से करीब 401 लीटर शराब बरामद की गई है। मामला जिले के भानपुरी और बस्तर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बस्तर पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर -कोंडागांव की ओर से जगदलपुर की ओर चार पहिया वाहन में कुछ लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर की इसी सूचना पर भानपुरी में जवानों ने चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। इसी दौरान कोंडागांव की तरफ से एक SUV वाहन आई। पुलिस ने वाहन को रुकवाया। फिर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान जवानों ने करीब 1240 नग शराब की सील पैक बोतल बरामद की। जिसके बाद वाहन में सवार दोनों युवकों से पूछताछ की गई। एक ने अपना नाम विष्णु सिंह (32) निवासी शहडोल मध्य प्रदेश एवं दूसरे ने अपना नाम दिलीप कटरे (35) निवासी दुर्ग का होना बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ये शराब मध्य प्रदेश से लेकर आ रहे थे।
बस्तर में पकड़ाए 3 तस्कर
इधर, बस्तर थाना के जवानों ने भी चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। इस दौरान एक वाहन से 750 नग गोवा दारू बरामद किया गया। इस वाहन में सवार तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ की गई। जिन्होंने अपना नाम संतोष सेठिया (30), गनपत सेठिया (42) और बनसिंग सेठिया (35) बताया। तीनों बस्तर जिले के ही रहने वाले हैं। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.