छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर के लालबाग स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय पहुंचकर बस्तर फाइटर्स के नव नियुक्त आरक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने आरक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, बस्तर में शांति-सुरक्षा के साथ बस्तर के विकास में योगदान देना फाइटर्स के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है बस्तर के युवा इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, बस्तर पूर्व में ही शांति के टापू के नाम से जाना जाता था। लेकिन, लाल आतंक के कारण यहां विकास की प्रक्रिया थम सी गई थी। आज परिस्थिति बदल गई है, और नक्सलवाद काफी हद तक सिमट गया है। अब जल्द ही यह अपने शांति के टापू के नाम को सार्थक करेगा। बस्तर के युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए राज्य शासन ने बस्तर फाइटर्स फोर्स में स्थानीय युवाओं की नियुक्ति की है। जिसमें संभाग के सभी जिले के युवाओं को मौका मिला है। बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के स्थानीय युवाओं की भर्ती के लिए 2100 पद निकाले गए थे।
स्थानीय युवाओं की भर्ती करने का प्रमुख उद्देश्य जनता के बीच विश्वास कायम करना था। अब इन युवाओं का आत्मविश्वास, जोश और जुनून देखकर बहुत खुशी हो रही है। पिछले कुछ सालों में बस्तर में विकास की एक नई बयार चली है। राज्य शासन ने बस्तर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर पूरा ध्यान दिया है। जिसके कारण ग्रामीणों में शासन के प्रति एक नया विश्वास, नया भरोसा जागा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.