छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजरंगी गुंडे वाले बयान से नाराज बजरंग दल और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने CM का पुतला फूंका है। मंगलवार को जगदलपुर के चांदनी चौक में भारी संख्या में कार्यकार्ता इकट्ठा हुए। यहां जय-जय श्री राम के नारे लगाए गए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि, CM की इस तरह की टिपण्णी से हम आहत हैं। पुतला फूंकने के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक बयान पर भाजपा और बजरंग दल के बारे में बयान देते हुए कहा था कि, बजरंग दल और भाजपा ने समाज के लिए क्या त्याग किया हैं? यह गुंडे हैं? अगर हिंदू संगठन ने त्याग-तपस्या और बलिदान नहीं दिया होता तो आज भारत में हिंदुत्व खत्म हो गया होता। किंतु भारत देश की आजादी के बाद से कांग्रेस सरकार के पूरे कार्यकाल में हिंदुत्व हमेशा खतरे में रहा है।
अविनाश का कहना है कि, धर्मांतरण की गति बेहद तेज हो गई है। इस विषय पर सरकार शांत है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज से लेकर सभी हिंदू संगठन धर्मांतरण का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधि धर्मांतरण को खुला समर्थन देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.