छतीसगढ़ में गायकी का शौक रखने वालों के लिए 1 लाख रुपए जीतने का सुनहरा मौका है। बस्तर संभाग के जगदलपुर में स्थानीय इवेंट कमेटी सुरसंग्राम ने सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसका मुख्य उद्देश्य बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के गायकों को एक मंच देना है। इसके लिए जगदलपुर में ऑडिशन भी चल रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के गायक भी पहुंच रहे हैं। अब तक 85 से ज्यादा सिंगर्स ने ऑडिशन दिया है।
दरअसल, जगदलपुर शहर के चैंबर भवन में 26 नवंबर को ऑडिशन शुरू हो गया है। जो 28 नवंबर तक चलेगा। 29 नवंबर को शहर के पंजाब भवन में सेमीफाइनल होगा। साथ ही 11 दिसंबर को सिरहासार चौक में हजारों दर्शकों के बीच ग्रैंड फिनाले होगा। बस्तर में सुरसंग्राम के इस आयोजन से शहर का माहौल संगीतमय हो गया है। ऑडिशन में शामिल होने रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगाव सहित कई शहरों के सिंगर्स जगदलपुर पहुंचे हैं। पड़ोसी राज्यों के प्रतिभागी भी पहुंचे हैं।
आयोजन की खास बात यह है कि यहां उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है। किसी भी भाषा-बोली में ऑडिशन दे सकते हैं। ऑडिशन की जानकारी मिलते ही गायकी का शौक रखने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। 11 दिसंबर को जगदलपुर के सिरहासार चौक में फाइनलिस्ट के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता में जितने वाले को 1 लाख का रुपए का इनाम दिया जाएगा। साथ ही उपविजेता को 51 हजार, और तीसरे आने वाले को 31 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।
सुरसंग्राम कमेटी के अध्यक्ष आरके नायडू ने बताया कि, सिंगिंग का शौक रखने वालों को एक मंच देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि, ग्रैंड फिनाले के लिए जज बाहर से बुलाए जाएंगे। हजारों दर्शकों के बीच फिनाले होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.