सड़क की बदहाली पर युवा मोर्चा का चक्का जाम:चित्रकोट सड़क की दुर्दशा पर फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा, घंटों बैठे रहे सड़कों पर

जगदलपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रओं ने चक्का जाम किया है। - Dainik Bhaskar
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रओं ने चक्का जाम किया है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सड़कों की दुर्दशा के विरोध और धीमे कामों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया। मंगलवार को सैकड़ों कार्यकर्ता जगदलपुर- चित्रकोट सड़क पर उतर आए। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि, चित्रकोट मार्ग पूरी तरह से खराब है। सड़क उखड़ चुकी है। मरम्मत का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अफसरों को ज्ञापन भी दिया।

दरसअल, चित्रकोट सड़क की दुर्दशा को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ग्राम करंजी में चक्का जाम किया। इस दौरान पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप ने कहा कि, सड़क की दुर्दशा से सभी परेशान हो चुके हैं। चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, सांसद दीपक बैज सड़क के बर्बादी पर मौन हैं। पूर्व विधायक बैदुराम कश्यप ने कहा कि, एक साल से अब तक चित्रकोट सड़क नहीं बन पाई है। कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सड़क की दुर्दशा के जिम्मेदार हैं।

करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग बंद रहा।
करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग बंद रहा।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में सभी सड़कों की स्थित खराब हो चुकी है। ठेकेदार से लेकर अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। सड़कों निर्माण पर जिस तरह से भ्रष्टाचार किया जा रहा है, यही वजह है कि कोई भी सड़क एक साल भी वाहनों का लोड नहीं उठा पा रही। उन्होंने कहा कि, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और चित्रकोट रोड के ठेकेदार ने रोड निर्माण के कार्य को डेढ़ माह के अंदर पूरा करने का लिखित में आश्वासन दिया है। अगर यह कार्य तय सीमा पर पूर्ण नहीं किया गया तो विभाग का घेराव करेंगे।

अफसरों को ज्ञापन सौंपा गया।
अफसरों को ज्ञापन सौंपा गया।

इसलिए जरूरी है यह मार्ग

दरअसल, एशिया का नियाग्रा के नाम से चर्चित चित्रकोट वाटरफॉल तक इसी सड़क के माध्यम से पहुंचा जाता है। सालभर यह मार्ग चालू रहता है। इस मार्ग पर छोटी-बड़ी वाहनों का लोड भी अधिक रहता है। ऐसे में सड़क की दुर्दशा की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...