2 दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश:गिरोला में आमसभा को करेंगे संबोधित, 133 करोड़ के 98 विकास कार्यों की देंगे सौगात

जगदलपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर प्रवास पर रहेंगे। - Dainik Bhaskar
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर प्रवास पर रहेंगे।

छ्त्तीसगढ़ के मुख्ममंत्री भूपेश बघेल 25 और 26 जनवरी को बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे। 25 जनवरी को वे जिले के गिरोला पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत CM करीब 12 बजे चॉपर से गिरोला पहुंचेंगे। यहां वे आम सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही गिरोला के मंच से जिले के लोगों को 133 करोड़ रुपए के 98 विकास कार्यों की सौगात देंगे।

जिसमें 68 करोड़ 42 लाख 80 हजार रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण और 65 करोड़ 18 लाख 40 हजार रुपए के 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही 26 जनवरी को जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे। जगदलपुर में भी विभिन्न निर्माणकामों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

इन निर्माण करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

  • 24 करोड़ रुपए की लागत से बकावंड से कोलावल के बीच लगभग 26 किलोमीटर लंबी सड़क और पुल के चैड़ीकरण का कार्य।
  • 18 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से रायकोट से कुरेंगा के बीच निर्मित 23 किलोमीटर लंबी सड़क।
  • 2 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से मारीगुड़ा से मैलबेड़ा के बीच 6 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण।
  • 2 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से जेल में बैरक निर्माण कार्य।
  • 2 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से दरभा में निर्मित 50 सीटर आईटीआई छात्रावास।
  • 1 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से किलेपाल में निर्मित 50 सीटर आईटीआई छात्रावास।
  • सेतु निर्माण विभाग के 4 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से गंजोपारा से गुड़ियापारा के बीच निर्मित सेतु।
  • मछलीपालन विभाग के 3 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से कोसारटेडा जलाशय में मछलीपालन के लिए केज स्थापना और फ्लोटिंग हाउस एवं गोदाम निर्माण।
  • जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में में 1 करोड़ 23 लाख 3 हजार और 2 हजार किलोग्राम क्षमता के कंपोस्ट मशीन लगाई जाएगी।
  • सिटी ग्राउंड के सामने निर्मित 10 दुकान और 2 हाल समेत प्रवेश द्वार का लोकार्पण।
  • 96 लाख रुपए की लागत से आमागुड़ा चैक में निर्मित दुकान।
  • स्वास्थ्य विभाग के 1 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित एफ टाईप क्वार्टर सहित अन्य कार्यों लोकार्पण करेंगे।