'17 अक्टूबर को न्याय योजना की तीसरी किस्त मिलेगी':स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए विद्या जतन एप लॉन्च,108 गांवों में फ्री वाई-फाई के लिए MOU

जगदलपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर और कांकेर जिले के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने 173 करोड़ 44 लाख से अधिक की लागत के 89 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ कहा है कि, 17 अक्टूबर को न्याय योजना की तीसरी किस्त जारी होगी। 435 ग्रामीण सचिवालय का शुभारंभ किया गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सबसे पहले सीएम दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। पूजा कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

सीएम जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होने पहुंचे हैं। यहां, मांझी-चालकी समेत समाज के लोगों से मुलाकात की। इसके अलावा वे लोहंडीगुड़ा में इमली प्रसंस्करण यूनिट का शुभारंभ किया।

जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम भूपेश।
जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम भूपेश।

दरअसल, 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में बाहर रैनी रस्म की अदायगी के दूसरे दिन मुरिया दरबार का आयोजन किया जाता है। यह मुरिया दरबार जगदालपुर के सिरहासार भवन में होता है। हर साल CM इस कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मांझी चालकी के साथ भोजन भी किया।। उनकी समस्या को सुना।

सीएम का स्वागत करते हुए।
सीएम का स्वागत करते हुए।

सीएम ने कई समाजों को भवन निर्माण के लिए जमीन का पट्‌टा वितरण किया

भूपेश बघेल ने 14 समाजों को सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए भूमि की सौगात दी। टॉउन क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बढ़ाई समाज, कायस्थ समाज, घसिया समाज, नाई समाज, कलार समाज, यादव समाज, विश्वकर्मा समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, सुंडी समाज, उरांव (कुडुख) समाज, साहू समाज, मुंडा समाज पोटानार व सौतनार और भतरा समाज के सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए पट्टा प्रदान किया।

सीएम ने झाड़ा सिरहा की प्रतिमा का अनावरण।
सीएम ने झाड़ा सिरहा की प्रतिमा का अनावरण।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले के 437 ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक सुविधाओं के लिए ग्रामीण सचिवालय के साथ टीबी मुक्त्त बस्तर अभियान के लिए निःक्षय बस्तर का शुभारंभ किया। इसके अलावा स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए विद्या जतन एप भी लॉन्च किए। मुख्यमंत्री के समक्ष जिले के 108 ग्रामों में फ्री वाई-फाई सेवा के लिए जिला प्रशासन और बीएसएनएल के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।।

मुरिया दरबार में सीएम।
मुरिया दरबार में सीएम।

धुरागांव में इमली प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारंभ

सीएम भूपेश ने लोहंडीगुड़ा विकासखंड के धुरागांव में इमली प्रसंस्करण संयंत्र का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संयंत्र का अवलोकन किया और संयंत्र संचालक से इसकी तकनीकी, क्षमता और आवश्यक मानव संसाधन के संबंध में जानकारी ली।

प्लांट का जायजा लेते सीएम बघेल।
प्लांट का जायजा लेते सीएम बघेल।

संयंत्र के संचालक कार्तिक कपूर ने बताया कि इस संयंत्र में प्रतिदिन 10 मिट्रिक टन इमली गुदा, 5 मिट्रिक टन इमली चपाती और 3 मिट्रिक टन इमली बीज का पाउडर बनाने की क्षमता है। यह संयंत्र सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ पीईबी और पफ पैनल में कुल निर्माण के 35000 वर्ग फुट के साथ 2 एकड़ में फैला हुआ है।

खबरें और भी हैं...