नहीं थक रहे सड़क हादसे:एनएच पर मोड़ी बाइक, ट्रक की चपेट में आए, बेटे की मौत, पिता घायल

केशकाल6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बस्तर के प्रवेश द्वार केशकाल में हादसे थम नहीं रहे हैं। लोग प्रतिदिन सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंघनपुर ढाबा के पास पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने जा रहे पिता-पुत्र बाइक मोड़ते वक्त ट्रक की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही पुत्र की मौत हो गई। वहीं पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना केशकाल की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, वहीं घायल पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल भेजा गया, साथ ही ट्रक भी मौके पर पूरी तरह पलटकर खेत में जा घुसा, जिससे ड्राइवर को मामूली चोट आई उसे भी अस्पताल भेजा गया है। ज्ञात हो कि 4 अगस्त व 11 अगस्त को इसी जगह पर 4 से अधिक मौत हो चुकी है। फोटो 13 जेडीपी-11 केशकाल। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।