संभागायुक्त और आईजी ने लिया मरम्मत के काम का जायजा:केशकाल घाट में सड़क मरम्मत जारी आज भी भारी वाहनों की एंट्री पर बैन

केशकाल4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट में सड़क की मरम्मत काम काम शनिवार को भी जारी रहेगा इसलिए इन दिन भी मालवाहक भारी वाहनों के प्रवेश को रोका गया है। यहां पैच रिपेयर के साथ ही खतरनाक मोड़ पर सुरक्षा संकेतक भी लगाए जा रहे हैं। पूर्व में शुक्रवार तक भारी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर पैच रिपेयर में तकनीकी व गुणवत्ता मानकों के अनुसार काम जारी है। यहां 5 सब इंजीनियरों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं मॉनिटरिंग एनएच के ईई और एसडीओ कर रहे हैं। एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि घाट में कुछ जगहों पर पैच रिपेयर पूरा करने के लिए ठेकेदार को एक दिन का और समय दिया गया है।

इस दौरान बस्तर संभागायुक्त श्याम धावड़े और आईजी सुंदरराज पी ने भी पैच रिपेयर का शुक्रवार को जायजा लिया। इस दौरान एसपी दिव्यांग पटेल, जिपं सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, ईई एनएच आरके गुरू सहित अन्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...