शिलान्यास कार्यक्रम:विस उपाध्यक्ष ने गांडा समाज के भवन के लिए किया भूमिपूजन

केशकाल2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गांडा समाज के सामाजिक भवन निर्माण के भूमिपूजन में शामिल विस उपाध्यक्ष। - Dainik Bhaskar
गांडा समाज के सामाजिक भवन निर्माण के भूमिपूजन में शामिल विस उपाध्यक्ष।

नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में 17 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गांडा समाज के सामाजिक सामुदायिक भवन का छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम ने मंगलवार को परंपरा अनुसार भूमिपूजन किया।

गांडा समाज के सामाजिक भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि गांडा समाज के लिए स्वीकृत सामाजिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया जा रहा है।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी समाज के लिए सामाजिक भवन की स्वीकृति दी है यह उनकी सोच का परिणाम है कि सभी समाज के लोगों के लिए सरकार का उपहार स्वरूप है। उन्होंने आगे कहा कि समाज के विभिन्न कार्यक्रमों, आयोजनों के साथ समाज के दुःख सुख और बेटी-बेटों के वैवाहिक कार्यक्रम में इन भवनों का उपयोग इस बात का गवाह बनेगा।

सामाजिक भवन के भूमि पूजन में उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि सभी बच्चों को शिक्षा दिलाएं, समाज के लोग शराब से दूर रहें, इससे सामाजिक विकास होगा समाज में एक क्रांति आएगी।

खबरें और भी हैं...