महिला व बच्चों के विरूद्ध घटित अपराध मामलों के नोडल अधिकारी, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों की व विवेचकों की पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन व महिला/बच्चों संबंधी अपराधों की समीक्षा की। इसमें यौन उत्पीड़न व अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं के लिए क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले अपराधों धारा 326क, 354क से 354घ, 376क, से 376ड, 304ख, 498क को लेकर पीड़िता को न्याय और पीड़ित को पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने थानावार महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों की जानकारी लेकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को एक अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया। इसके अलावा अन्बैय जरूरी निर्ठदेश भी दिए। बैठक में समस्त थाना-चौकी प्रभारी, प्रशिक्षु आईपीएस पूजा कुमार, निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, अंजोर लाल चतुर्वेदी, उप निरीक्षक बीआर ठाकुर, अंजोर सिंह साहू, राकेश साहू, टीआर कोसिमा, नासिर खान, रंजीत प्रताप सिंह, घनश्याम चिन्डा, महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत, सउनि मोहन साहू, ताण्डेकर, डीएल सोना, सुभाष सिंह, भानू प्रताप पटेल, संतोष ध्रुर्वे व एसपी रीडर विनोद शर्मा, आरक्षक मिथलेश साहू सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.