श्री पाटेश्वरधाम क्षेत्र को अपवित्र कर सनातन धर्म की मर्यादा को खण्डित कर सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले अवांछित तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग को लेकर बेमेतरा क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम विधायक आशीष छाबड़ा को ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ की पावन भूमि में जन्म लेने वाली माता कौशिल्या का विश्व का प्रथम मंदिर पाटेश्वरधाम में पच्चीस करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन है। यह मंदिर सनातनियों की आस्था व श्रद्धा का प्रमुख केन्द्र होगा। यहां से धर्म और मानव उत्थान के अनेक प्रकल्पों व सेवा कार्यों का संचालन होगा।
लेकिन कुछ विघ्नसंतोषी तत्वों को यह नागवार गुजर रहा है। पिछले एक मई को घटित घटना के दोषियों पर प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बल्कि पीड़ित पक्ष के लोगों पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। अनेक अवांछित तत्व पाटेश्वरधाम व महंत रामबालकदास पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसा कई बार हो चुका है और हर बार प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही है।
उन्होंने सीएम से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान नारद साहू, राजा पाण्डेय, रामकुमार साहू, ऋषिकांत सिन्हा, उमेश यदु, रोमेश साहू, डेरहा राम, मिलन साहू, मंशाराम, जगतराम, रामसागर, बृजेश शर्मा, भरत वर्मा, रमेश, जीवराखन, हेमलाल, भारत, संतोष साहू, डुगेश, सुशील कुमार, मूलचंद साहू, लीलाराम, सोनू साहू आदि शामिल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.