छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए। बेमेतरा जिले में 10वीं बोर्ड का ओवरऑल रिजल्ट 66.16 फीसदी और कक्षा 12वीं का 72.89 फीसदी रहा। अच्छी बात यह रही कि 10वीं बोर्ड में जिले के 5 स्टूडेंट्स ने स्टेट की टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाई है। वहीं 12वीं में कोई भी टॉप-10 में जगह नहीं बना सका।
बेमेतरा का आलोक साहू 97.50 फीसदी अंक के साथ स्टेट सूची में 6वें रैंक पर है। इसी तरह नवागढ़ की मुस्कान वर्मा 97.33 फीसदी अंक से 7वां रैंक, अर्जुनी के रूपेन्द्र पिता मनहरण 96.83 फीसदी से 10वां रैंक, बेमेतरा की नुरीचा साहू 96.83 फीसदी अंक से 10वां रैंक और भाविका सिन्हा 96.83 फीसदी 10वें रैंक पर है। 10वीं में जिले के 66.16 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं 3950 बच्चे फर्स्ट डिवीजन आए हैं। कक्षा 12वीं में 10410 बच्चे पास हुए हैं, ओवरऑल रिजल्ट 72.89% रहा।
मां ने फोन कर बेटे को बताई यह गुड न्यूज
बेमेतरा जिले के अर्जुनी का रहने वाला है रुपेन्द्र निषाद। कक्षा 10वीं की स्टेट टॉपर लिस्ट में वह 10वें स्थान पर है। रुपेंद्र के पिता का देहांत हो चुका है। मां रेखा बाई मजदूरी कर उसे पढ़ा रही है। गांववालों से उसकी मां को अपने बेटे के टॉप करने का पता चला, तो उसने तिल्दा में अपने मामा के घर गए बेटे को फोन कर बधाई दी। रुपेन्द्र का सपना साइंटिस्ट बनने का है। इसके लिए वह भरपूर मेहनत कर रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.