मुख्यमंत्री के निर्देश पर टाइम लाइन की बैठक के पूर्व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान व एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने कानून-सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बेमेतरा जिले की कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
साथ ही ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड-सायबर ठगी के मामले में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित सिटीजन फाइनेंशियल फ्रॉड रिपोर्टिंग पोर्टल पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कुल 96 मामलों में 17 लाख 79 हजार 642 रुपए होल्ड कराए गए।
इस संबंध में कलेक्टर व एसपी ने उपस्थित बैंक अधिकारियों को होल्ड रकम संबंधित पीड़ित प्रार्थियों के खाते में वापस करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात होल्ड रकम 17.79 लाख रुपए जल्द से जल्द प्रार्थियों के खाते में वापस कराने कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एएसपी पंकज पटेल, रामकुमार बर्मन, प्रशिक्षु आईपीएस पूजा कुमार, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा, नवागढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थाना-चौकी प्रभारियों व जिले के बैंक अधिकारियों सहित प्रशासनिक व पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.