छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में मंगलवार को थानखम्हरिया के प्रभारी तहसीलदार और रिटर्निंग अफसर मोहन लाल झारिया को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर नगरीय निकाय चुनाव के कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप है। उनकी जगह अस्थाई रूप से हेमंत कुमार पैकरा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश में 20 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर संदीपान ने जारी आदेश में कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर मोहन लाल झारिया को नगरीय निकाय उप निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। नगर पंचायत थानखम्हरिया के वार्ड क्रमांक-11 मे उप चुनाव होना है। इसके लिए प्रभारी तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफिसर के रुप मे दायित्व सौंपा गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.