हस्ताक्षर युक्त आवेदन:सिवनी सरपंच के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

डौंडीलोहाराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पंचायत सिवनी के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने मंगलवार को 15 में से बारह पंचों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसडीएम डौंडीलोहारा को सौंपा। उपसरपंच हरेश्वर सिन्हा ने बताया कि सरपंच द्वारा पंचायत कार्य मे मनमानी, पंचों से अभद्र व्यवहार,पंचायत कार्य मे बाधा उत्पन्न करने तथा पंचायत मीटिंग में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण से यह कदम उठाया जा रहा है। आवेदन में उपसरपंच हरेश्वर सिन्हा सहित पंच केवलसिंह, दिव्या पटेल, टिकेश्वरी गोरे, मोतिम, त्रिवेणी सिन्हा, गीता साहू, रामेशरराम, रामचरण आलेंद्र,शांता बाई, नेत राम तारम व फगनू राम के हस्ताक्षर हैं।