पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहर के 60 वार्डों को पानी देने वाले तीन फिल्टर प्लांट में से दो फिल्टर बंद हैं। 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट से केवल 22 एमएलडी पानी सप्लाई हो पा रही। इसकी वजह से शहर की 75 फीसदी आबादी को दो दिन से पानी नहीं मिल रहा। केवल 25 प्रतिशत आबादी में पानी सप्लाई की गई, लेकिन यहां भी से पांच घंटे देरी से नल खुले। निगम ने प्रभावित वार्डों में 50 टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई करने का दावा किया था लेकिन सिर्फ तीन टैंकर होने की वजह से ज्यादातर वार्डों में पानी नहीं पहुंचा। निगम ने बुधवार सुबह पानी देर से सप्लाई करने का अाश्वासन दिया है, उम्मीद कम है।
ब्राम्हण पारा, चंडी मंदिर समेत इन इलाकों में मिला पानी
वार्ड 1 नयापारा वार्ड, वार्ड 2 राजीवनगर, वार्ड 3 मठपारा, वार्ड क्रमांक 4, वार्ड 5 और वार्ड 7 तक पानी सप्लाई प्रभावित रही। वार्ड क्रमांक 49 से 60 वार्ड तक पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही। उरला, बघेरा कातुलबोर्ड, बोरसी, पोटिया क्षेत्र में पानी की सप्लाई की गई। दोपहर को ब्राम्हण पारा, चंडी मंदिर, आपापुरा, शिवपारा, गंजपारा, तमेरपारा में पानी दिया गया।
महज 22 एमएलडी पानी ही लोगों को मिल पाया
निगम शहर में तीन फिल्टर प्लांट से पेयजल सप्लाई करता है। इनमें साइंस कालेज के सामने 42 एमएलडी और 24 एमएलडी प्लांट है। 24 एमएलडी प्लांट में वाॅल्ब बदलने का काम चल रहा है इसलिए वह बंद है। जबकि 42 एमएलडी प्लांट अपनी क्षमता से आधा 22 एमएलडी पानी दे पा रहे है। 11 एमएलडी प्लांट भी एक महीने से बंद है।
दुर्ग शहर के वार्डों में लोगों को नहीं मिला पेयजल
कई वार्डों में पानी नहीं मिला। गयानगर, शंकर नगर, संतराबाड़ी, तमेरपारा, मरारपारा, केलाबाड़ी, कसारीडीह, शिवाजीनगर, तितुरडीह, गायत्री मंदिर, पोलसायपारा, पचरीपारा, अस्पताल, महावीर नगर, सरस्वती नगर, गंजपारा, डिपरापारा, गुरुघासीदास, सिविललाइन उत्तर, न्यू पुलिस लाइन, आदित्य नगर, कैलाश नगर, मोहन नगर, पद्मनाभपुर आदि शामिल हैं।
जहां पानी मिला वहां भी 3-5 घंटे की देर
निगम ने जिन इलाके में पानी सप्लाई की वहां तीन से पांच घंटे की देरी हुई। लोगों ने बताया कि सुबह साढ़े 7 बजे की जगह 10.30 बजे पानी आया। शाम 5.30 बजे के बजाय रात 10.30 बजे पानी दिया गया। आदर्शनगर इलाके में रूक-रूक कर नलों से पानी आने की शिकायत रही।
आज दोपहर में पानी की उम्मीद
"24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में वाल्ब बदलने का काम पूरा कर लिया गया है। बुधवार दोपहर पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी।"
-इंद्रजीत बर्मन, निगम आयुक्त
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.