नोटिस जारी:पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रशिक्षण से गैरहाजिर

दुर्गएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नगर पालिक निगम भिलाई के लिए नियुक्त किए गए मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण बीआईटी कालेज दुर्ग में मंगलवार को आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 1390 अधिकारी कर्मचारियों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से 61 अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है।

कोविड-19 के प्राेटोकाल को ध्यान में रखते हुए 50-50 के समूह में पृथक-पृथक कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को बताया गया कि मतदाताओं को कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाते हुए मतदान करवाना है। दल के सदस्य भी इस नियम का पालन करेंगे। प्रत्याशियों के एजेंट भी नियम का पालन करते हुए अपना कार्य करेंगे। इसी कड़ी में 8 दिसंबर को नगर पालिक निगम रिसाली, भिलाई, भिलाई-चरोदा, नगर पालिका परिषद जामुल एवं नगर पंचायत उतई से संबंधित मतदान दलों के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।