• Hindi News
  • National
  • The Decision Was Taken After The Instructions Of The Chief Minister, The Date Of Annual Examinations Was Announced

दुर्ग यूनिवर्सिटी की ऑफलाइन परीक्षा स्थगित:मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद लिया गया फैसला; घोषित हो गई थीं वार्षिक परीक्षाओं की तारीख

दुर्गएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग - Dainik Bhaskar
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग ने एक अप्रैल से होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इस आदेश के बाद यहां पढ़ रहे सवा लाख विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। सभी छात्र ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन एग्जाम कराने के निर्देश दिए थे।

दुर्ग यूनिवर्सिटी ने सोमवार को वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि, हेमचंद यादव विवि दुर्ग अपने यहां व संबद्ध सभी महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा को रद्द कर दिया है। इसकी सूचना विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त प्राचार्यों, प्राध्यापकों, केन्द्राध्यक्षों तथा अन्य समस्त कर्मचारियों को दे दी गई है। इस आदेश से 2021-22 में शामिल होने वाले स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर जैसे (एम.ए./एम.कॉम./एमएससी-गणित) के समस्त स्वाध्यायी एवं पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के नियमित छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है।

हालांकि सभी विषयों की परीक्षाएं आगे ऑफलान होंगी या ऑनलाइन ये नहीं बताया गया है। मगर संभावना है कि अब परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी। प्रबंधन का कहना है कि परीक्षा को लेकर जो भी अगामी डेट आएगी, या जो फैसला होगा। उसके बारे में जल्द सूचना दी जाएगी।