पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सितंबर 2020 तक जिले में बेकाबू रहा कोरोना अब कंट्रोल में आ गया है। दस सप्ताह से उसके संक्रमण की रफ्तार ठहर गई है। सप्ताह दर सप्ताह नए मरीजों का आंकड़ा 800 के करीब ही बना हुआ है। भास्कर ने 15 नवंबर से 17 जनवरी तक के आंकड़ों की पड़ताल की, तब इस सुखद स्थिति का पता चला। 10 जनवरी से 17 जनवरी के बीच नए मरीजों के इन स्थिर आंकड़ों में करीब 40 % की और गिरावट दर्ज हुई है। 15 नवंबर से 10 जनवरी तक हर सप्ताह कोरोना के जहां लगभग 800 नए मरीज मिलते रहे, वहीं 10 से 17 जनवरी के बीच नए मरीजों की संख्या सिर्फ 502 रही है।
8 क्वारेंटाइन सेंटर बंद इंतजाम जरूर किए गए हैं
कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में हम सबकी मददगार बने 10 सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में से 8 में आज ताला लगा दिया गया है। सेक्टर-9, जुनवानी और झीट के सरकारी कोविड अस्पताल में ही मिलने वाले नए मरीजों का उपचार हो जा रहा है। जिले में एक साथ 1889 पॉजिटिव मरीजों को रखने का सेटअप आज भी तैयार है, लेकिन वर्तमान में 1700 से ज्यादा खाली हैं। हालांकि इंतजाम जरूर करके रखा गया है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। जनवरी महीने के शुरुआती दिनों छोड़ संक्रमण कम हुआ है।
10 सप्ताह के आंकड़े बता रहे कि कंट्रोल में कोरोना
बुधवार को जिले में नए कोरोना मरीजों की संख्या 50 से कम 43 रही है। इससे जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24362 हो गया है। शनिवार तक जिले के 22456 मरीजों की रिकवरी और 601 मौत होने पर एक्टिव मरीजों की संख्या 1273 रह गई है। बुधवार को 92 नए मरीज मिले, वहीं 3 संक्रमितों के मौत की खबर आई, सभी बुजुर्ग बताए गए हैं।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.