आईआईटी खड़गपुर की ओर से होने वाली गेट एग्जाम के एडमिट कार्ड अब देरी से जारी होंगे। पहले एडमिट कार्ड तीन जनवरी को जारी किया जाना था, लेकिन अब इसकी तिथि आगे बढ़ गई है। अब गेट परीक्षा के प्रवेश पत्र 7 जनवरी को जारी किए जाएंगे। छात्र गेट की वेबसाइट पर जाकर अपना एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी अंकित किए जा रहे हैं। गेट 5, 6, 12 और 13 फरवरी को होगी। परिणाम की घोषणा की तिथि 17 मार्च प्रस्तावित है। नियमानुसार गेट के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को आईआईटी व एमटेक, एमई में दाखिला मिलेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.