पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाने, कोविड संक्रमण के दौरान इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक करने समेत स्कूल का नाम खेल और शिक्षा जगत में रोशन करने वाली बीएमवाई की 5 लड़कियों का डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मान किया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शिक्षा, खेल, आर्ट एंड क्रॉफ्ट और सांस्कृतिक गतिविधियों में सार्थक सहभागिता निभाने वाली स्काउट और गाइड की छात्राओं का सम्मान किया गया।
रायपुर रेल मंडल में बालिका सशक्तिकरण और हर क्षेत्र में उनके लिए समानता की पृष्ठभूमि तैयार कर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इसी संदर्भ में स्काउट गाइड के 6 बालिकाओं एवं रेलवे स्कूल के 5 बालिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। इनमें बीएमवाई की टी. योगिता, जश्मिता कंवर, किरण निषाद, ढालेश्वरी राणा और सिम्पी यादव भी शामिल रहीं। इस अवसर पर डीआरएम गुप्ता ने समाज और परिवार में बालिकाओं की भूमिका को अहम मानते हुए परिवार के अभिभावकों के बालक और बालिका के प्रति दृष्टिकोण को समान रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर समाज सेविका शुभांगी आप्टे भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती ने किया। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.