पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दिग्विजय कॉलेज के समाज कार्य विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में एक माह तक चलने वाले यातायात विभाग के जनजागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज कार्य विभाग ने जागरूकता रैली के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक कर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यार्थियों को यातायात विभाग की ओर से प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्राचार्य बीएन मेश्राम एवं निर्देशन प्रो. विजय मानिकपुरी ने किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख, कलेक्टर टीके वर्मा, आईटीबीपी महानिरीक्षक ओपी यादव, एसपी डी. श्रवण, सीईओ जिला पंचायत अजीत वसंत, पीटीएस एसपी इरफान उल रहीम उपस्थित रहे। एक माह तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम में समाज कार्य के विद्यार्थियों ने खैरागढ़, पटेवा, छुईखदान, अर्जुनी, राजनांदगांव के नंदई व अन्य स्थानों में जाकर जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। प्राचार्य डॉ. मेश्राम ने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर जिले के विभिन्न स्थानों में जागरूकता रैली व जागरूकता कार्यक्रम लगातार करते आ रहे हैं। समाज कार्य विभाग ऐसे जागरूकता कार्यक्रम के लिए हमेशा तत्पर रहता है। डॉ. एके मंडावी ने विभाग की प्रशंसा की। प्रो. मानिकपुरी ने कहा कि समाज कार्य विभाग एवं यातायात विभाग के इस संयुक्त पहल को जन अभियान बनाकर कार्य करना सराहनीय है। सड़क हादसों को रोकने के लिए हमें ऐसा जनजागरूकता अभियान करते रहना चाहिए।
इन्होंने निभाई सहभागिता
अभियान में नुक्कड़ के डायरेक्टर सुदेश यादव, संगीतकार सुनील बंसोड़,तरुण गड़पायले का सहयोग रहा। नुक्कड़ नाटक में जयदीप, कपिल, वाकेश, शौर्य, तारा, राहुल, मनीष, हर्ष, उत्कर्ष, श्रुति, नीलिमा, लता, राधिका, जीत, थानेश्वर, बरखा, सोनम, पवन, उज्जवल, पूजा, हेमंत, चित्र रेखा, दीपाली, कृष्णा, राधा, शिवम, तारिणी आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे। दिग्विजय महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ. एके मंडावी, प्रो.ललिता साहू, प्रो. विजय मानिकपुरी उपस्थित रहे।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.