पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय व लोक कल्याण की भावना से निहित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के सातवें दिन भगवताचार्य पं. विनोद बिहारी गोस्वामी ने कहा कि ईश्वर को अभिमान व कामना रहित लोग पसंद हैं, जो भगवान को निःस्वार्थ प्रेम भाव से पुकारता है भगवान फिर उसके हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर, व्यर्थ का दिखावा व आडम्बर पसंद नहीं करते हैं। वे तो प्रेम के भूखे होते हैं। नगरवासियों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ व अनुष्ठान में प्रतिदिन श्रोताओं व धर्मप्रेमियों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। स्थिति एेसी है कि प्रतिदिन आयोजकों को पंडाल को बढ़ाना व बैठक की अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ रही है। भगवताचार्य गोस्वामी ने कहा कि भक्तों को माता कर्मा, शबरी, मीरा व सूरदास की तरह भगवान की कामना रहित निश्छल भक्ति करनी चाहिए। एेसी ही भक्ति भगवान को प्रिय है। जिसमें तनिक मात्र स्वार्थ व अभिमान न हो। गोपिकाओं ने उद्धव को समझाया कि ईश्वर तो उनके रोम-रोम पर हर सांसों में बसा है उन्हें फिर पूजा पाठ एवं अन्य दिखावे की आवश्यकता नहीं है। गोपिकाओं की निश्छल भक्ति को देखकर उद्धव को भी समझ में आया और उन्होंने श्रीकृष्ण भक्त गोपिकाओं की भक्ति की वंदना करते हुए चरण रज लिया।
वृंदावन धाम पहुंचे जनप्रतिनिधियों का सम्मान
कथास्थल वृंदावन धाम में कलश यात्रा व पहले दिन गोकर्ण कथा से ही ज्ञान यज्ञ व अनुष्ठान में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने जनप्रतिनिधियों का निरंतर आगमन होता रहा। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र की विधायक छन्नी चंदू साहू तीन दिनों तक वृंदावन धाम में आयोजन को सफल बनाने डटी रही। संसदीय सचिव विधायक इंद्रशाह मंडावी, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, पूर्व सांसद जिला भाजपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष पदम कोठारी, पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह, जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, अरूण यादव, जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, मोहला जनपद अध्यक्ष लगनुराम जुरेशिया, मोतीलाल साहू, मनोज सिन्हा, अब्दुल खान व तरूण सिन्हा अपनी- अपनी टीम के साथ कथा का श्रवण करने पहुंचे। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि व राष्ट्रीय दल कांग्रेस व भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। इन सभी प्रतिनिधियों का पं.विनोद बिहारी गोस्वामी ने सम्मान किया।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.