वारदात:खड़े हाइवा के चारो पहिए और स्टेपनी ले गए चोर

राजनांदगांवएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सोमनी इलाके के ग्राम देवादा में रात में खड़े हाइवा के चारो पहिए और स्टेपनी अज्ञात आरोपी चुराकर ले गए। सुबह जब वाहन मालिक को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

वाहन मालिक चंद्रकांत साहू ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह शनिवार रात अपने हाइवा को समृद्धि परिसर के भीतर खड़ा किया था। जहां से अज्ञात आरोपी ने हाइवा के चारो पहिए और स्टेपनी तक की चोरी कर ली। चोरी गए पहिए की कुल कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपए है। जांच जारी है।