भैरमगढ़ ब्लॉक के धुर नक्सल प्रभावित बेचापाल तक बिजली की रोशनी पहुंच गई है। जिससे अब ग्रामीणों को घरेलू काम-काज सहित स्कूली बच्चों की पढ़ाई के लिए सहूलियत हो रही है। वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र में बिजली कनेक्शन से वैक्सीन और दवाई के रख-रखाव के लिए मदद मिल रही है।
ग्रामीण आयतू, सुकलू, सोमडू, सुकू एवं कमलू ने बताया कि पहले रात में घर पर सांप-बिच्छू का डर बना रहता था, लेकिन अब बिजली लगने से दिन जैसा आभास होता है। इससे महिलाओं को शाम में घरेलू काम करने के लिए आसानी हो रही है। वहीं घर के स्कूली बच्चे रात में पढ़ाई कर रहे हैं। अब गांव में मनोरंजन के लिए टेलीविजन का भी उपयोग कर रहे हैं। बेचापाल में बिजली सुविधा को देखकर अब अंदरूनी इलाके के एटेपाल, तिमेनार, हिरोली आदि गांवों के ग्रामीण विद्युतीकरण की मांग की है।
2 मोहल्लों तक पहुंची बिजली, 3 में काम जारी
विद्युत वितरण कंपनी बीजापुर के संभागीय अभियंता पीआर साहू ने बताया कि बेचापाल के 5 मजरे-टोले में से 2 मजरे-टोले में विद्युतीकरण पूरा हो चुका है और 3 मजरे-टोले में कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में विद्युतीकृत चेरलीपारा और स्कूलपारा में 11 केवी के 0.91 किलोमीटर और एलटी के 3.7 किलोमीटर लाइन का विस्तार किया गया है।
साथ ही 25 केवीए क्षमता के 2 नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित कर 35 बीपीएल परिवारों को घरेलू कनेक्शन सहित उप स्वास्थ्य केन्द्र को विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया है। वहीं बेचापाल इलाके में छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल के कैंप के लिए 5 किलोमीटर 11 केवी एवं 0.5 किलोमीटर एलटी लाइन का विस्तार करने सहित 100 केवीए क्षमता का एक नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.