भाजपा नेताओं ने लेमरू प्रोजेक्ट से सरगुजा के 39 गांवों को बाहर करने की मांग की है। हाथियों के लिए इस प्रोजेक्ट की मंजूरी मिली है और इसे लेकर लगातार विरोध हो रहा है। बुधवार को भाजपा नेताओंं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से अवगत कराया। पार्टी के जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेता कलेक्टोरेट पहुंचे थे। भाजपाइयों ने कहा कि जल, जंगल जमीन के चले जाने पर जीवन की चिंता, बकरी बैल गाय भैसों को पालने व उन्हें चराने की जगह की चिंता खेतों के छिन जाने पर 2 वक्त के रोटी की समस्या होगी। लेमरू हाथी कारीडोर परियोजना में उदयपुर व लखनपुर विकासखंड के 39 गांवों को परियोजना में शामिल किया जा रहा है। पार्टी नेताओं के अनुसार प्रभावित क्षेत्र में जनता भ्रम की स्थिति में काफी परेशान व आक्रोषित हैं। शासन द्वारा सरपंच सचिव व पंचायत प्रतिनिधियों पर परियोजना के समर्थन में प्रस्ताव देने के लिए डरा धमका कर दबाव बनाया जा रहा है। जबकि 39 गांवों की सत प्रतिशत जनता लेमरू परियोजना के पूर्णतः विरोध में है। प्रतिनिधि मंडल ने आदिकाल से निवास कर रहे इन वनवासियों के ऊपर भविष्य में आने वाले घोर संकट को देखते हुए तत्काल इस परियोजना में प्रस्तावित गावों को मुक्त करने की मांग की। इस दौरान पूर्व सांसद कमलभान सिंह, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलेश्वरी सिंह, अंबिकेश केशरी, अभिमन्यु गुप्ता, विद्यानंद मिश्रा, राजकुमार अग्रवाल, विनोद हर्ष, संतोष दास राजकुमार बंसल प्रभात खलखो, तजिंदर बग्गा, शैलेष सिंह, राधेश्याम सिंह, रामप्रवेश पाडेंय, संजय सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहेे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.